नईसराय: नई सराय क्षेत्र में रविवार शाम को फिर हुई तेज बारिश, फसल को बचाना बना चुनौती
रविवार की शाम चार बजे मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी। शाम चार बजे एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश के कारण किसानों की रही सही उम्मीदें पानी में बह गईं। शनिवार सुबह हुई तेज बारिश के चलते किसानों को अपनी मक्का की फसल बचाने के लिए खासी मशक्कत करना पड़ी। किसानों ने हजारों रुपए मक्का को ढकने के लिए तिरपाल खरीदने में खर्च कर दिए थे।