पाटी: पाटी CHC में PM का जन्मदिन मनाया गया, जपं परिसर में स्वच्छता अभियान चला, मरीजों को फल बांटे
Pati, Barwani | Sep 17, 2025 पाटी CHC में PM का जन्मदिन मनाया गयाः जपं परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया, मरीजों को फल बांटे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75 वां जन्मदिन सेवा और स्वच्छता' के रूप में मनाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व कार्यकर्ताओं ने जपं व ग्राम पंचायत परिसर में साफ सफाई कर स्वच्छता की शपथ ली।