सिसई: लठदाग में लठदाग जत्रा का आयोजन, सैकड़ों खोड़ा दल पहुंचे
Sisai, Gumla | Oct 23, 2025 लठदाग में लठदाग जत्रा का हुआ आयोजन, पहुंचे सैकड़ो की संख्या में खोड़ा दल।बृहस्पतिवार शाम सिसई प्रखंड क्षेत्र के लठदाग गांव में लठदाग जतरा का आयोजन किया गया था था। जिसमें सैकड़ो खोड़ा दल आए और अपने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस जतरा में छारदा,पोढ़ा,भूरसो,लठदग की नृत्य दल अपने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिए एवं अगल-बगल के सभी ग्रामीण उपस्थित