त्योंथर: बड़गांव में रीवा सांसद ने मुसहर परिवार के बच्चों को नहलाकर कपड़े पहनाए, फिर स्कूल में कराया दाखिला
Teonthar, Rewa | Sep 17, 2025 रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की एक अनोखी पहल देखने को मिली है आपको बता दें त्यौंथर विधानसभा के बड़ागांव में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मुसहर परिवार के बच्चों को पहले नहलाया और उन्हें अच्छे कपड़े पहनाए इसके बाद रीवा सांसद ने उन्हें बड़ा गांव स्कूल ले जाकर उनका एडमिशन आज दिनांक 17 सितंबर 2025 के दोपहर 2:00 बजे कराया है जिसके बाद वह चर्चा का विषय बने हुए है