कसेहटी से हीरालाल के पुरवा तक डामर रोड पर पैचिंग कार्य को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
Raebareli, Raebareli | Dec 1, 2025
सदर तहसील क्षेत्र के,ब्लाक राही के अंतर्गत कसेहटी ग्राम से करीब 1 किलोमीटर में,हीरालाल के पुरवा गांव तक कराए गए पैचिंग के कार्य में,यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने ठेकेदार पर, भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया हैं।ग्रामीणों ने कहा कि मानक के विपरीत यह,पैचिंग का कार्य किया जा रहा है।जिस पर संबंधित विभाग की अधिकारियों को,जांच कर ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।