मंदसौर: बारिश थमने पर पशुपतिनाथ मेला स्थल पर फूटी पेयजल पाइपलाइन, जलभराव से झूले व दुकानें नहीं लगीं
पशुपतिनाथ के मेले का शुभारंभ होने के बाद भी झूले चकरी एवं दुकान नहीं लगी अब बारिश होने के बाद कीचड़ सूखने लगा था, वार्ड क्रमांक 26 में पशुपतिनाथ मेला स्थल पर फूटी पेयजल पाइपलाइन फिर हुआ जल भराव व्यापारी आक्रोशित कहां की जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं,