उदयपुर धरमजयगढ़: बोजिया के पास एक जंगली हाथी दिखा, ग्रामीणों को किया गया सावधान
धरमजयगढ़ । वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम बोजिया के पास एक जंगली हाथी को 24 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे देखा गया जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जहां वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और इलाके के ग्रामीणों को सावधान रहने की चेतावनी दी,आपको बता दें दल से अलग होकर उक्त हाथी क्ष