मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साली चौका नगर में किसान सभा द्वारा भाजपा केंद्र सरकार का विरोध किया गया है महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में नाम बदलना सही नहीं है इसको लेकर किसान सभा नाराज है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान हुआ है इसको लेकर किसान सभा संगठन द्वारा विरोध किया गया मांग रखी गई योजना का नाम जैसा था वैसा ही रहे ।