सांगानेर: पीकेएल-12 में लगातार 4 हार के बाद बंगाल वारियर्स जीत की पटरी पर लौटे, यूपी योद्धाज को दी चौथी हार
पीकेएल-12 : लगातार 4 हार के बाद जीत की पटरी पर लौटा बंगाल वारियर्स, यूपी योद्धाज को लगातार चौथी हार दी।बंगाल वारियर्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में मंगलवार को प्रो खेले गए कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 35वें मुकाबले में यूपी योद्धाज को 41-37 से हरा दिया। यह लगातार चार हार के बाद बंगाल की पहली जीत है ।