जिला मुख्यालय में स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ार चौक गणेश मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को मर्चुरी में रखवा दिया। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसे विछिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने संभावना जताई है कि कड़ाके की ठंड की वजह से मौत हुई होगी।