पोड़ी उपरोड़ा: प्रकृति की गोद में खिलखिलाया केंदई जलप्रपात, बारिश ने बढ़ाई खूबसूरती, देखें खूबसूरत वीडियो
बरसात का मौसम आते ही कोरबा का प्रसिद्ध केंदई जलप्रपात अपनी अद्भुत छटा से पर्यटकों का मन मोह रहा है। लगातार हो रही बारिश ने इस झरने की धार को और प्रचंड बना दिया है। करीब 200 फीट ऊंचाई से गिरता यह प्रपात इस समय दो धाराओं में विभाजित होकर नीचे आता है, जो देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है।कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर अंबिकापुर मार्ग पर मोरगा से