जबलपुर: एक और समोसा मांगने पर फोड़ा सिर, संजीवनी नगर पुलिस कर रही तलाश
थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी डी द्विवेदी ने गुरुवार शाम लगभग 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुरवा रोड़ धनवंतरीनगर निवासी रमेश चौधरी उम्र 48 वर्ष ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती रात लगभग 10 बजे समोसा और भजिया खाने धनवंतरी नगर स्थित सोनी पटेल की होटल पहुंचा था जहां उसने दुकान संचालक सोनी पटेल को 40 रुपए दिए और समोसा और भजिया मांगे जिसके बाद सोनी पटैल