जीरापुर: जीरापुर क्षेत्र में कुंडलिया डैम का निरीक्षण करने पहुंचे राजगढ़ सांसद रोडमल नागर
राजगढ़ और आगर जिले के मध्य जीरापुर क्षेत्र में बने कुंडलिया डैम का आज सोमवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे के लगभग राजगढ़ सांसद रोडमल नागर पहुंचे और कुंडलिया डैम का आत्म विभोर कर देने वाला विहंगम दृश्य देखकर प्रसन्न हुए इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।