कैलारस: तोरिका फाटक के पास ई-रिक्शा पलटने से एक मासूम सहित दो घायल, कैलारस अस्पताल में उपचार जारी
कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस 108 के जरिए घायलों को लाया गया। जानकारी देते हुए बताया कि तोरिका फाटक के पास ई रिक्शा नियंत्रित होकर पलट गया जिसमें एक मासूम और दो व्यक्ति घायल हुए हैं। सभी घायलों को कैलारस अस्पताल पर उपचार दिया गया। घटना आज 16 अक्टूबर दोपहर करीब 4:00 की है। यह सभी कैलारस से सुजानगढ़ ई-रिक्शा में जा रहे थे इस दौरान घटना हुई हैं।