गिड़ा: परेऊ गांव में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हुई मौत
Gida, Barmer | Aug 2, 2025 परेउ गांव में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई। ग्रामीणों ने शनिवार शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि परेऊ गांव में करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत हो गई।वही बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण लाइनमैन रेखाराम की करंट लगने से मौत हो गई।विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपचार के लिए परेऊ सरकारी अस्पताल ले जाया गया।