ग्राम गेसूपुर के ग्रामीणों ने गांव के ही लोगों पर कब्रिस्तान से कब्र नष्ट करने और पेड़ कटवाने का लगाया आरोप
Siyana, Bulandshahr | Oct 23, 2025
तहसील क्षेत्र के ग्राम गेसूपुर निवासी ग्रामीणों ने गांव के ही लोगों पर कब्रिस्तान से कब्र नष्ट करने व पेड़ काटने का आरोप लगाते हुए थाना नरसैना में तहरीर दी है। गुरुवार को तहरीर देने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने कब्रिस्तान से जबरन कब्र नष्ट करने के साथ पेड़ भी काट दिए हैं। वही विरोध करने पर उक्त लोग गाली गलौज कर रहे हैं।