राजस्थान स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर एवं इलेक्ट्रोपैथी दिवस के उपलक्ष में सोमवार सुबह 11बजे से 67वे निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन घाटोल के रा.मा.वि देलवाड़ा लोकिया मैं किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूंजीलाल की गायरी जिला अध्यक्ष भाजपा विशिष्ट अतिथि डॉ. हरिसिंह बुमरा बोर्ड सदस्य राजस्थान जयपुर रहे।