राज तालाब थाना क्षेत्र स्थित फैब्रिक मिल में काम करने के दौरान महिला कर्मचारी का दुपट्टा मशीन में फंसने से फांसी का फंदा लगने से गर्दन पर लगी चोट, परिजनों ने बताया कि नानी पत्नी रकमा निवासी टाड़ी महुड़ी का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।