सतना के बिहारी चौक में चलती बाइक से निकला सांप, चालक ने कूदकर बचाई जान
सतना शहर के बिहारी चौक में बाइक चला रहा यूवक अपनी चलती बाइक से अचानक कूद पड़ा।यह नजारा देख आसपास के दुकानदार पहुचे मौके पर,तब बाइक चालक ने बताया उसकी बाइक में साँप है।स्थानीय जनो ने सर्प मित्र को बुला साँप को बाइक से निकाला बाहर किया गया,तब कही बाइक चालक ने ली राहत की सांस।