बुधवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक आपरेशन सवेरा के तहत कस्बा गढ़ीपुख्ता में पुलिस ने नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान युवाओं को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। युवाओं को बताया कि नशा केवल स्वास्थ्य को ही नही, बल्कि पूरे परिवार, समाज एवं राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है।