मप्र जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश में जल संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर 15 नवंबर से 30 दिसंबर तक जल संचय अभियान चलाया जा रहा है। पाटी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम पाठ्यक्रम के BSW व MSW के विद्यार्थी और ग्राम विकास युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आवली के नाले में 200 बोरियों का बोरी बंधान किया। इससे किसानों को लाभ होगा।