शिवपुरी नगर: कुदोनिया गांव में टमाटर की फसल में कीटनाशक छिड़काव के दौरान 2 मजदूर हुए घायल, इलाज के बाद बची जान
कमलेश आदिवासी निवासी पिपरई थाना तेंदुआ ने बताया कि उसका नाती इंदुल और पुत्र अरुण मंगलवार की सुबह करीब 8:30 कुदोनिया गांव में मजदूरी से टमाटर की फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे तभी कीटनाशक की चपेट में आने से बेहोश हो गए इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया जहां समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच गई। फिलहाल दोनों का जिला अ