नया हरसूद स्थित सरस्वतीकुंड शिवालय के सामने अमृत मिशन 2 योजना के अंतर्गत नगर परिषद छनेरा नया हरसूद द्वारा करीब 27 लाख ₹50000 की लागत से गार्डन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गार्डन निर्माण कार्य का निरीक्षण करने शुक्रवार दोपहर 3 बजे के लगभग सीएमओ सुरेशचंद्र बामनिया पहुंचे तथा ठेकेदार को समय सीमा में उच्च गुणवत्ता युक्त कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।