बारा: क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से शंकरगढ़ से बैरहना तक शुरू हुई सरकारी बस सेवा, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
Bara, Allahabad | May 31, 2025 शनिवार सुबह समय लगभग 09:25 के आसपास को बैरहना से शंकरगढ़ सरकारी बस सेवा का संचालन क्षेत्रीय विधायक डॉ वाचस्पति के अथक प्रयास से शुरू किया गया। बता दें कि पूर्व में शंकरगढ़ से चलने वाली बस कपारी मोड, एनटीपीसी, लोहगरा बाजार, बारा तहसील,जसरा मंडी,गौहनिया, घूरपुर होते हुए बैरहना तक चलाई गई थी, जिसको उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा बस सेवा को बंद कर दिया गया था।