चंदौली: कोदोचक में छठ पूजा की रिकॉर्डिंग करने गए 6 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, 3 बचे, 3 नदी में समाए
छठ पर्व के मौके पर सोमवार की शाम जनपद में बड़ा हादसा हो गया। छठ पूजा की रिकॉर्डिंग करने गए छः लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तीन लोग किसी तरह का बाहर निकल आए, जबकि तीन बच्चे नदी की तेज धार में बह गए। घटना बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक में हुई। मौके पर जिले का प्रशासनिक अमला जुट गया है।