गुण्डरदेही: भटगांव में तीन युवकों ने गांव के तीन दोस्तों के कपड़े उतरवाकर की अश्लील हरकत और मारपीट, रनचिरई थाने में मामला दर्ज
जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम भटगांव में तीन युवकों द्वारा गाव के ही तीन दोस्तों के साथ मारपीट और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है पीड़ित टीकाराम साहू की रिपोर्ट पर रनचिरई पुलिस ने आरोपी इंद्रजीत महिपाल राजकुमार देशलहरे और केशव जोशी के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी है।