बड़वाह: घोड़वा घाट पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 20 से अधिक मजदूर घायल, महिलाओं व बच्चे भी शामिल
बड़वाह ब्लाक के भीकनगांव सनावद मार्ग पर शुक्रवार सुबह घोड़वा घाट मोड पर मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें 22 मजदूर घायल हुए हैं।खंडवा क्षेत्र में रहने वाले करीब 25 से अधिक मजदूर हीरापुर में मिर्ची तोड़ने के लिए आए थे। ओर बिराली में अस्थाई रूप से रह रहे थे। शुक्रवार सुबह काम पर जाने के दौरान बिराली से निकलने के बाद घोडवा घाट पर