डही: कृषि उपज मंडी कुक्षी में नए कपास की आवक शुरू, 18 वाहनों से 159 क्विंटल कपास ₹6500 प्रति क्विंटल बिका
Dahi, Dhar | Sep 16, 2025 कृषि मंडी कुक्षी में कपास की आवक शुरू हो गई है, जिससे किसानों को अच्छी कीमत मिल रही है, हालांकि नये कपास में नमी की समस्या बनी हुई है। कृषि उपज मंडी कुक्षी में आज मंगलवार को की गई कपास खरिदी को लेकर शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंडी में 18 वाहनों से 159 क्विंटल कपास खरिदा गया जिसमें 6500 रु प्रति क्विंटल की दर से कपास की खरिदी की गई।झ