आठनेर: बैतूल-आठनेर रोड पर मुसाखेड़ी जोड़ पर आरटीओ और पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग और चालानी कार्रवाई
Athner, Betul | Sep 22, 2025 बैतूल आठनेर रोड़ पर मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार और आगामी त्यौहार को लेकर आईटीओ और आठनेर पुलिस ने मुसाखेडी जोड़ पर वहानो की चेकिंग अभियान अंतर्गत चार पहिया वाहन बस जीब ट्रक सहित दो पहिया वाहनों के कागज फिटनेस,हार्न इनसुरेनस लाइसेंस चेक किए तो वहीं नियम विरुद्ध चल रहे वहानो पर चालानी कार्रवाई की।