डुमरियागंज: धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए देईपार निवासी युवक लापता, परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, जांच में जुटी पुलिस
देईपार निवासी पिंटू गिरी (22) पुत्र स्वर्गीय शिवपुरी गिरी बीते शनिवार की रात गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भंडारा में शामिल होने गया था। रात करीब 10 बजे से वह अचानक कहीं लापता हो गया। पिंटू गिरी के बड़े भाई माटी गिरी भवानीगंज थानेदार को लिखित सूचना देकर अवगत कराया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है।