न्यू मॉर्निंग स्टार क्लब महेशलिटी के तत्वाधान में राजा मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महेशलिटी फुटबॉल टीम एवं एफ सी फुटबॉल टीम सरैया के बीच खेला गया कड़ी मशक्कत के बाद पेनल्टी शॉट दो गोल से महेशलिटी फुटबॉल टीम विजेता बना वही उपविजेता के रूप में एफ सी फुटबॉल टीम सरैया हुआ।