सेंधवा: सेंधवा में महिलाओं ने की गाय-बछड़े की पूजा, चवला बारस की परंपरा में आस्था और संस्कृति का दिखा संगम
सेंधवा में महिलाओं ने की गाय-बछड़े की पूजा, चवला बारस की परंपरा में झलका आस्था और संस्कृति का संगम” सेंधवा नगर में चवला बारस पर्व के चलते महिलाओं ने परंपरागत रूप से गाय और बछड़े की पूजा-अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने एकत्र होकर पौराणिक कथाओं का श्रवण किया और धर्म, आस्था व पारिवारिक समरसता का संदेश दिया।