हनुमान नगर नई बस्ती में महापौर ने भ्रष्टाचार की नाली को लात मारकर तोड़ा, दोबारा बनाने का दिया आदेश
सतना नगर निगम के महापौर योगेश ताम्रकार निर्माणाधीन नाली का जायजा लेने मंगलवार दोपहर 1 बजे हनुमान नगर नई बस्ती गए थे । निरीक्षण के दौरान 48 लाख की RCC नाली मिट्टी से बना दी गई । जिसपर गुस्साए महापौर योगेश ने लात मारकर तोड़ दिया । महापौर ने नाली का बेस भी खुदवा कर देखा जिसमें सीमेंट के बजाय मिटटी भरी हुई थी । महापौर ने नाली तोड़कर दोबारा बनाने के आदेश दिए है।