हरिद्वार: कनखल क्षेत्र स्थित मंदिर में घुसकर बैठा कोबरा सांप, कड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मी ने किया रेस्क्यू
मानसून सीजन समाप्त होने के बाद भी लगातार जंगली जीव आबादी में घुस रहे हैं। खतरनाक प्रजाति का एक कोबरा सांप कनखल क्षेत्र स्थित एक मंदिर में घुसकर बैठ गया। मंदिर की सीढ़ियो पर सांप को देखकर पूजा अर्चना करने पहुंचे लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।