रनियां: लोवा गांव के नजदीक 12 जंगली हाथियों के झुंड ने डेरा जमाया
Rania, Khunti | Sep 21, 2025 लोवा गांव के नजदीक 12 जंगली हाथियों का झुंड ने जमाया डेरा।रविवार 21 सितंबर को रात 8 बजे के आसपास जंगली हाथियों का झुंड देखकर ग्रामीणों ने हाथियों को खदेडकर सुरक्षित वन क्षेत्र में भगाने का प्रयास किया परंतु जंगली हाथी डेरा जमा कर किसानों के खेत में लेकर धान की फसल को खाकर व रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं।