नारायणपुर: NH 130D मार्ग पर पांच दिनों से ट्रक वाहनों का लंबा जाम, वाहन चालकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर बताई व्यथा
नारायणपुर-कोंडागांव नेशनल हाईवे (NH-130D) में पिछले पांच दिनों से लगे भीषण ट्रक जाम ने परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़क की जर्जर हालत और निर्माण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही के कारण सैकड़ों वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं। स्थिति यह है कि चार पहिया वाहनों की आवाजाही तक प्रभावित हो चुकी है और आमजन को वैकल्पिक रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा