डुमरी: डुमरी प्रखण्ड में नवरात्र की सप्तमी पर विभिन्न स्थानों में खुले मां के पट, हुई माँ कालरात्रि की पूजा
Dumri, Giridih | Sep 29, 2025 डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित सार्वजनिक दुर्गा मंडपों में नवरात्रा के 7वें दिन सोमवार को मां दुर्गा के 7वें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक किया गया।वहीं संध्या समय करीब 7 बजेवआरती की गई।जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु सम्मिलित हुए।इससे पूर्व बेल भरणी पूजा की गई।