ग्राम लोनी में खेत से लौट रहे किसान की कुल्हाड़ी से हत्या, पत्नी पर भी दरांती से हमला, अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी
आज 1 दिसंबर 12: 30 बजे सोमवार को जिला अस्पताल में मृतक के परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने एसपी और कलेक्टर के नाम एसडीएम अशोक डेहरिया एवं एसडीओपी शालिनी परस्ते को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने और सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।