निवास: निवास न्यायालय परिसर में जहरीला सांप निकलने से अधिवक्ताओं में भगदड़, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
Niwas, Mandla | Nov 17, 2025 निवास न्यायालय परिसर में सोमवार की शाम पांच बजे लगभग उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक अधिवक्ताओं के बीच से एक लगभग दो फुट लंबा जहरीला सांप देखा गया, जिससे अधिवक्ताओं में भगदड़ मच गई इसकी जानकारी तत्काल वन विभाग के सर्प मित्र रंजीत ठाकुर को दी गई जानकारी मिलते ही सर्प मित्र ने सांप का रेस्क्यू किया वही उन्होंने बताया कि यह सांप हरे कलर का था।