बैतूल नगर: धपाड़ा के ग्रामीण तेंदुए की दहशत से परेशान, कलेक्टर से सुरक्षा की गुहार लगाई
बैतूल जिले के धपाड़ा गांव के ग्रामीण इन दिनों दहशत में है क्योंकि वन्य प्राणी तेंदुए की दहशत उन्हें परेशान कर रही है जिसके चलते उन्होंने बैतूल कलेक्टर को मंगलवार शाम 4:00 बजे ज्ञापन शौप कर सुरक्षा की मांग की है।