तिरोड़ी: सीतापठोर का पुलिया, ग्रामीण मान रहे मौत का पुलिया
तिरोड़ी से पिपरवानी मुख्य सड़क मार्ग पर ग्राम सीतापठोर के पास स्थित राजीव सागर बांध की नहर में बनी पुलिया के बड़े-बड़े गड्ढे अब जानलेवा साबित होने लगे है। गड्ढों की वजह से आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे है जिसमें किसी को मामूली चोट तो कोई जीवन भर के लिए अपाहिज हो रहा है। सोमवार की दोपहर 1 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिया से होने वाले सड़क हादसों की जानकारी दी।