खुर्जा: खुर्जा नगर के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में सहपाठी से मामूली विवाद के बाद छात्रों के एक गुट ने किया घातक हमला
खुर्जा नगर के मोहल्ला न्यू शिवपुरी में सहपाठी से मामूली विवाद के बाद छात्रों के एक गुट ने घातक हमला कर दिया, पीड़ित की पीठ पर पेचकस से दर्जनों वार किए जिससे छात्रा घायल होगया, घायल अवस्था में अपने परिजनों के साथ छात्र थाने पहुंचा, मामले में परिजनों द्वारा रविवार दोपहर 12:00 बजे जानकारी दी गई।