सूरतगढ़: शहर में भारत माता की मूर्ति का लोकार्पण, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने किया अनावरण
श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा नवनिर्मित भारत माता चौक पर स्थापित भारत माता की आदमकद मूर्ति का रविवार शाम अनावरण किया गया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा ने समारोहपूर्वक इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सहित भाजपा पदाधिकारी और लोग मौजूद रहे। शुभम डांस एकेडमी की प्रस्तुति और पंजाबी गायक ने माहौल को देशभक्ति और भक्तिमय बनाया।