बेलसर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शांति पूर्ण माहौल में माता सरस्वती का प्रतिमा का किया गया विसर्जन । मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे बेलसर प्रखंड क्षेत्र के मौना, बीबीपुर,श्यामपुर रामपुर विरमामठ, जारंग रामपुर सहित अन्य गांव में लोगों में धूम धाम के साथ माता सरस्वती की प्रतिमा को किया विसर्जन