भैयाथान: भैयाथान में पूर्व विधायक ने 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से किसानों को ₹3100 मुआवजा राशि दिलाने की मांग की
विकासखण्ड भैयाथान के ग्राम पासल में स्थित छत्तीसगढ़ हाइड्रो पॉवर प्लांट के द्वारा रेण नदी में बिजली उत्पादन के लिए नदी के पानी को रोका गया है।लेकिन इस बरसात में ग्राम पासल व भैयाथान के दर्जनों किसानों की लगभग 30 से 40 एकड़ भूमि जलमग्न हो गई थी जिससे यहां के किसान काफी परेशान व चिंतित है।किसानों को मुआवजा राशि दिलाने को लेकर भटगांव के पूर्व विधायक पारसनाथ राजवा