डलमऊ: डलमऊ रामलीला में रावण की लीलाओं का शानदार मंचन किया गया
बुधवार को समय लगभग 7 बजे रामलीला कमेटी डलमऊ द्वारा आयोजित 17 दिवसीय कार्यक्रम में रावण की महातपस्या, रावण विवाह और रावण दिग्विजय जैसी लीलाओं का रंगमंच पर शानदार मंचन हुआ। रावण, कुंभकरण और विभीषण ने तपस्या कर ब्रह्मा जी से वरदान प्राप्त किया। रावण ने बलशाली मायदान को हराकर मंदोदरी से विवाह किया, भाई कुबेर पर आक्रमण कर लंका का राज हासिल किया।