जामा: बरमसिया और जुरूलिया में बिजली विभाग के अधिकारियों और जामा थाना प्रभारी द्वारा छापेमारी
Jama, Dumka | Nov 27, 2025 जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत जामा प्रखंड की बरमसिया और जुरूलिया में गुरुवार 3:00 बजे बिजली उपभोक्ताओं के घर पर छापेमारी की गई।मकसद था गलत ढंग से बिजली जलाने का जिसमें बरमसिया में सात और जुरूलिया में एक गलत ढंग से बिजली जलाते हुए पकड़े गए।जिसमें दो मीटर बायपास और 6 गलत कनेक्शन को लेकर कार्रवाई की गई टोटल 8 बिजली उपभोक्ताओं पर जेई के द्वारा थाना में केस किया गया।