चौहटन: चौहटन के पटवार माताजी मंदिर में बड़ी भक्ति संध्या में तीन विधायक करेंगे शिरकत
Chohtan, Barmer | Sep 28, 2025 बाड़मेर के चौहटन में कल शाम को यानि सोमवार रात्रि को 9:00 बजे जागरण का आयोजन होगा। यह जागरण पटवार माताजी मंदिर में होगी जहां पर शिव विधायक, चौहटन विधायक एवं पोकरण विधायक सहित कई संत महात्मा यहां पहुंचेंगे। चौहटन कस्बे का पतवार माताजी मंदिर बड़ा मंदिर है जिसमें हजारों वक्त भी जागरण में भागलेंगे।