गुलाना ग्राम मुडलाय में तहसीलदार जोशी द्वारा मंगलवार शाम को 5 बजे जब्त किए गए दो वाहनों को 5 हजार रू. का समन शुल्क लेकर छोड़ दिया गया। खास बात यह रही कि मंगलवार शाम से बुधवार शाम 6 बजे तक फल निरीक्षक, सलसलाई पुलिस, खाद्य विभाग सहित सात विभागों के अधिकारी इस मामले में जांच करते रहे, लेकिन बुधवार शाम को यह मामला समन शुल्क पर आकर समाप्त हो गया।