शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे का कहर जारी: एसपी कॉलेज के पास छात्र आया चपेट में, गर्दन और हाथ कटे, हुआ घायल
शाहजहांपुर। शहर में चाइनीज मांझे का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिबंध के बाद भी इसकी बिक्री और उपयोग पर रोक नहीं लग पा रही। रविवार को बीबी जई हद्दफ निवासी इंटर छात्र शशांक मिश्रा कोचिंग से लौट रहा था। जैसे ही वह एसपी कॉलेज के पास पहुंचा, सड़क पर लटकते चाइनीज मांझे ने उसकी गर्दन और हाथ पर गहरा चीरा मार दिया।